PTET Exam Date Announced. Now get your admit card download from official website. admit card download link.
दोस्तो काफी लंबे समय के इंतजार के बाद PTET परीक्षा की तिथि को घोषित कर दिया है।
आज की सबसे बड़ी खबर है कि विभाग ने प्रेस नोट जारी करके बताया है कि 16 सितम्बर 2020 को परीक्षा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करवाई जाएगी।
कार्यालय समन्वयक पीटीईटी राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर ने प्रेस नोट जारी करके बताया कि डूंगर महाविद्यालय द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय 4 वर्षीय बीए बीएड/बीएससी B.Ed एवं पीटीईटी 2020 परीक्षा अब 16 सितंबर 2020 को क्रमशः सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक एवं दोपहर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक दो पारियों में आयोजित की जाएगी |
समन्वयक डॉ जीपी सिंह ने बताया कि प्रातः कालीन सत्र में 4 वर्षीय पाठ्यक्रम एवं दोपहर के सत्र में 2 वर्षीय पाठ्यक्रम की परीक्षा आयोजित की जावेगी | परीक्षा की घोषणा करते हुए डॉ जीपी सिंह ने बताया कि सभी छात्रों को परीक्षा केंद्र पर कॉविड 19 के मानकों के अनुसार जारी सरकारी एडवाइजरी का पालना करना अनिवार्य होगा।
इस परीक्षा के आयोजन हेतु 21०० परीक्षा केन्द्र बनाये गये है |
इस बार परीक्षा के लिए 557140 परीक्षार्थियों। ने आवेदन किया है । जिसमे से 367662 अभ्यर्थी 2 वर्षीय कोर्स के लिए व शेष 189478 विद्यार्थी 4 वर्षीय इंटेग्रेटेड कोर्स के लिए पंजीकृत हुए है।
अभी पढ़ें : PTET परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न
अभी पढ़ें : PTET Free Course
अभी पढ़ें : PTET Modal Paper


PTET 2020 Syllabus
Rajasthan PTET syllabus divided into four sections. That are mentioned below:-
- Mental Ability (Reasoning)
- Teaching Aptitude
- General Knowledge
- English / Hindi
- Mental Ability
Reasoning
Imagination
Generalization
Drawing Interference
Judgement & Decision Making
Creative Thinking
Teaching Aptitude
Leadership
Communication
Awareness
Professional Commitment
Interpersonal Relations
Social Maturity
General Awareness
Current Affair (National & International)
Indian History & Culture
India and its natural resources
Great Indian personalities (Past and Present)
Environmental awareness
Knowledge of Rajasthan
Economy, Banking, and Finance
Countries and Capitals
Sports
General Politics
Culture
Scientific Research
Geography of India & Gujarat
Economy
Budget and Five Year Plans
Knowledge of Current Events
Language Proficiency (English or Hindi)
Vocabulary
Functional Grammar
Sentence structures
Comprehension