Type Here to Get Search Results !

RS-CIT one liner important questions in hindi

RS-CIT परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

rs-cit-one-liner-questions


प्रश्न.1 शब्द “यूजर इंटरफ़ेस”
(User Interface )
को संदर्भित करता है ?

उत्तर. – उपयोगकर्ता
स्क्रीन पर क्या देखता है ओर वे इसके साथ संपर्क केसे कर सकते है

प्रश्न.2 वेब मास्टर कोन है ?

उत्तर. – एक या कई
वेबसाइटो (Websites) को बनाये रखने के लिए जिम्मेदार व्यक्ति

प्रश्न.3 एम एस वर्ड (MS Word) मे , गटर स्थिति (Gutter Position ) को पदो मे सेट किया जा सकता है ?

उत्तर. – बाया ओर शीर्ष (Left & Top )

प्रश्न.4 एप्लिकेशन(Application) सॉफ्टवेर मे से कोनसा से वेक्टर छवियो (Vector Images) को बनाने ओर सम्पादन (Editing) के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।

उत्तर. – एडोब इलेसटेटर( Adobe Illustrator)

प्रश्न.5 _______ आमतौर पर उपयोग किए आदेश (Commands) को प्रदर्शित कर्ता है ।

उत्तर. – टास्क पैन (Task Pane)

प्रश्न.6 एक कम्प्युटर प्रोग्राम जो की अस्सेंब्ली भाषा (Assembly Language) को मशीन भाषा (Machine Language) मे परिवर्तित करता है ?

उत्तर. – असेंबलर (Assembler)

प्रश्न.7 हार्ड डिस्क मे ट्रैक 0 है ?

उत्तर. – सबसे बाहरी

प्रश्न.8 डाटा उपयोगी नही है जब तक की ?

उत्तर. – यह जानकारी प्राप्त करने हेतु संसाधित (Processed)है

प्रश्न.9 कम्प्युटर सीधे टेलीफ़ोन लाइनों पर एक दूसरे के साथ संचार नही कर सकते क्योकि वे डिजिटल प्लस का उपयोग करते जबकि टेलीफ़ोन लाइनों मे एनालॉग ध्वनि आवतियो का उपयोग होता है । एसे डिवाइस का नाम क्या है जो की लंबी दूरी के संचरण के लिए डिजिटल को एनालॉग मे रूपान्तरण करता है ?

उत्तर. – मॉडम (Modem)

प्रश्न.10 कोन डाटा के बारे में जानकारी (Information) जमा करती है ?

उत्तर. – डाटा शब्दकोष (Data Dictionary)

प्रश्न.11 पीडीए (PDA) का पूरा नाम क्या है ?

उत्तर. – पर्सनल डिजिटल असिस्टेंस (Personal Digital Assistant)

प्रश्न.12 वी.आर.एम.एल (VRML) का पूरा नाम क्या है ?

उत्तर. – वर्चुअल रियलिटी मोडेलिंग भाषा ( Virtual Reality Modeling Language)

प्रश्न.13 निम्न मे से किस टूलबार (Toolbar) पर आप फ़ारमैट पेंटर टूल (Format Painter Tool) को प्राप्त कर सकते है ?

उत्तर. – स्टैंडर्ड टूलबार (Standard Toolbar)

प्रश्न.14 ‘+’ कैरक्टर (Character) की आस्की कोड (ASCII Code ) क्या है :

उत्तर. – 0010 1011

प्रश्न.15 एम एस पावर पॉइंट मे मोशन पथ(Motion Path) क्या है ?

उत्तर. – स्लाइड पर आइटम गतिशील करने की विधि

प्रश्न.16 मॉनिटर मे रिफ्रेश दर (Refresh Rate) किसमे मापा जा सकता है ।

उत्तर. – हर्ट्ज(Hertz)

प्रश्न.17 कंपाइलर (Compiler) और इंटेर्प्रेटर (Interpreter) स्वयं….?

उत्तर. – प्रोग्राम्स (Programs)

प्रश्न.18 एन टी ऍफ़ एस (NTFS) का पूरा नाम क्या है ?

उत्तर. – न्यू टेक्नोलॉजी फाइल सिस्टम (New Technology File System)

प्रश्न.19 टी.एफ़.टी. (TFT) का पूरा नाम क्या है ?

उत्तर. – थीन फिल्म ट्रांजिस्टर (Thin Film Transistor)

प्रश्न.20 कोनसा एक विस्तार कार्ड (Expansion Card ) नही है ?

उत्तर. – कीबोर्ड कार्ड (Keyboard Card )

प्रश्न.21 कम्प्युटर नेटवर्क के संदर्भ मे डी एन एस (DNS) का पूरा नाम क्या है ?

उत्तर. – डोमेन नेम सर्वर (Domain Name Server)

प्रश्न.22 हटाए गये डेटा एक डिस्क पर तब तक रहता है जब तक की –

उत्तर. – डाटा ओवरराइट (Overwrite) न हो

प्रश्न.23 एक मास्टर फाइल में संगृहीत हर रिकॉर्ड में एक
कुंजी फील्ड (Key Field)
होती है क्योकि..

उत्तर. – यह रिकॉर्ड की एक अनोखी पहचान के रूप में कार्य करता है

प्रश्न.24 एक्सेल मे, अंकीय मान (Numeric Value ) को लेबल मान (Label Value) के रूप मे माना\ जा सकता है अगर वह _______ से शुरू हो ?

उत्तर. – अपोस्त्रोफे (Apostrophe) (‘)

प्रश्न.25 जब लैन (LAN) इस तरह से व्यवस्थित है कि प्रत्येक कम्प्युटर हब (HUB) से सीधे जुड़ा हुआ है तो उसे_______नेटवर्क के रूप मे कहा जा सकता है |

उत्तर. – स्टार (STAR)

प्रश्न.26 कैश स्मति (Cash Memory) किस
सिदान्त पर काम करती है ?

उत्तर. – संदर्भ की लोकलिटी (Locality Of Reference)

प्रश्न.27 चेनलों मे से कोनसा अपेक्षाकृत डाटा को धीरे
भेजता है ?

उत्तर. – नेरोबैंड चेनल (Narrow Band Channel)

प्रश्न.28 आमतोर पर निम्न सूत्र (Formula) मे हम कहाँ पर प्रतिबंद (Condition) रख सकते है ? =IF (Statement1, Statement2, Statement3)

उत्तर. – Statement1 के साथ

प्रश्न.29 एसी कुंजी (Key) जिसको अन्य कुंजियो (Keys) के साथ दबाये जाने की आवश्यकता होती है ?

उत्तर. – Alt|Shift|Ctrl

प्रश्न.30 ऑपरेशन मे से कोनसे लॉजिकल ऑपरेशन (Logical Operation) है ?

उत्तर. – >, <, =

प्रश्न.31 Round (3.7544,2) का आउटपुट क्या है ?

उत्तर. – 3.75

प्रश्न.32 कोनसा कम्प्युटर सबसे शक्तिशाली है ?

उत्तर. – सुपर (Super) कम्प्युट

प्रश्न.33 एक बुद्धिमान रोबोट है ?

उत्तर. – अपने पर्यावरण मे परिवर्तन का जवाब देता है ।

प्रश्न.34 हजारो पिक्सल (Pixels) से बनी छविया (Image) को ………….कहा जाता है ।

उत्तर. – बिट मेप (Bitmap)

प्रश्न.35 अगर पूर्ण मेष टोपोलोजी (Full Mesh Topology) मे 100 नोड्स (Nodes) है तो ………. लिंक्स (Links) की जरूरत होगी ।

उत्तर. – 4950

प्रश्न.36 ऐसा तंत्र जो बाहरी हमले से निजी नेटवर्क की रक्षा करता है ?

उत्तर. – फायरवाल (Firewall)

प्रश्न.37 केबलो (Cables) में से कोन – सी लेन (LAN) में संचार के लिए उपयोग की जाती है ?

उत्तर. – फाइबर ऑप्टिक (Fiber Optic),को- ओक्सिअल (Co-Axial) Co-Axial), ट्विस्टेड पेयर (Twisted Pair)

प्रश्न.38 सेल के चारों ओर एक काले रंग की सीमा सेल को क्या संकेत करती है?

उत्तर. – सक्रिय सेल (Active Cell)

प्रश्न.39 स्प्रेडशीट (Spread Sheet) का उपयोग क्या है ?

उत्तर. – विशेष निष्कर्षो को उजागर करने के लिए कस्टम हेंड आउट (Custom Handouts), चार्ट (Charts) ओर रिपोर्ट (Reports) तेयार करने के लिए प्रयोग किया जाता है

प्रश्न.40 कोनसा अक्षर ओर प्रतिको (Symbol) की पहचान के लिए प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर. – ओ.सी.आर (OCR)

प्रश्न.41 ओपेरेटिंग सिस्टम (Operating System) का उपयोग क्या है ?

उत्तर. – कम्प्युटर अनुप्रयोग (Applications) को चलाने के लिए|यूजर इंटरफ़ेस
प्रदान करने के लिए|संसाधनो के प्रबंधन करने के लिए

प्रश्न.42 निम्न मे से कोनसा सबसे अधिक स्टोरेज (Storage) क्षमता वाला है ?

उत्तर. – हार्ड डिस्क (Hard Disk)

प्रश्न.43 जी.यू.आई (GUI) किसके बीच एक अंतरफलक (Interface) के रूप मे प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर. – सोफ़्ट्वेयर एंड उपयोगकर्ता ( Software And User )

प्रश्न.44 कोन सा सिस्टम सॉफ्टवेयर है ?

उत्तर. – कम्प्यूटर” Options=”एम् एस वर्ड|एंटीवायरस|कम्प्यूटर| इनमे से कोई भी नही” Notes=”कम्प्यूटर”]

प्रश्न.45 कोनसा ऑप्टिकल डिस्क (Optical Disk ) का एक उदाहरण है ?

उत्तर. – कॉम्पैक्ट डिस्क (Compact Disk)

प्रश्न.46 छात्र डेटाबेस मे प्राथमिक कुंजी का एक अच्छा उदाहरण कोनसा है ?

उत्तर. – रोल नंबर

प्रश्न.47 एम् एस एक्सेल 2010 (MS-Excel 2010) में Shift+F3 किस के लिए प्रयोग करते है ?

उत्तर. – एक फंक्शन (Function) डालने के लिए ने के लिए

प्रश्न.48 एम.एस. एक्सेल (MS-Excel) मे कोनसा फॉर्मूला रो डाटा (Row Data) को कॉलम (Column) मे या कॉलम डाटा (Column Data) को रो (Row) मे दर्शाता हे ?

उत्तर. – ट्रांसपोस (Transpose)

प्रश्न.49…… दबाने से Undo Process के प्रभाव से हम पूर्वावस्था मे लोटते है ?

उत्तर. – Ctrl + Y|F4|

प्रश्न.50 एसी कम्प्युटर डिवाइस जो की मुख्य रूप से हार्ड कॉपी प्रदान करने के लिए इस्तेमाल कि जाती है ?

उत्तर. – प्रिंटर (Printer)

प्रश्न.51 कभी – कभी डाटा प्रोसेसिंग के लिए एक कम्प्युटर मे उन्हे प्रवेश करने से पहले एकत्र कर प्रोसैस करते है, यह प्रोसेसिंग क्या कहलाती है ?

उत्तर. – बैच प्रोसेसिंग ( Batch Processing )

प्रश्न.52 एम् एस – एक्सेस (MS-Access)किस प्रकार का सॉफ्टवेर पैकेज है ?

उत्तर. – आर डी बी एम् एस (RDBMS)

प्रश्न.53 कोनसा प्रिंटर (Printer) ग्राफिक्स (Graphics) को प्रिंट नही कर सकता है ?

उत्तर. – डॉट – मट्रिक्स (Dot – Matrix) प्रिंटर

प्रश्न.54 कार्य प्रबंधक (Task Manager) का उद्देश्य क्या है ?

उत्तर. – ऑपरेटिंग सिस्टम मे चल रहे सभी प्रोग्रामो को सुचिबद्ध करना।

प्रश्न.55 एक डाटाबेस का कार्य ……………है ?

उत्तर. – इनपुट डाटा को इकट्ठा करना ओर व्यवस्थित करना

प्रश्न.56 ……………डेटाबेस से जानकारी के लिए अनुरोध है ।

उत्तर. – क्वेरी (Queries)

प्रश्न.57 आप ऑनलाइन फार्म भर रहे है और डाटा सर्वर में स्थानांतरित कर रहे है, तो यह कहा जाता है ?

उत्तर. – अपलोडिंग (Uploading)

प्रश्न.58 ————–ई- मेल सन्देश के साथ अलग बाहरी फाइल होते है ?

उत्तर. –अटेचमेंट (Attachment)

प्रश्न.59 गटर मार्जिन (Gutter Margin) क्या है 

उत्तर. – वह मार्जिन (Margin) जो की छपाई (Printing) के दौरान पेज के बंधन पक्ष (Binding Side) मे जोड़ा जाता है ।

प्रश्न.60 कोन सा डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम है ?

उत्तर. – ओरेकल (ORACLE)

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. […] 2020 60 Most Important Qusestions : Click HereRSCIT MOCK TEST : Click HereRSCIT 2020 NOTES : Click […]

    ReplyDelete