Type Here to Get Search Results !

PTET 2021 Syllabus PDF Download

PTET 2021 New Syllabus and Pattern

Rajasthan PTET (Pre Teacher Eligibility Test) के लिए पाठ्यक्रम व् परीक्षा पैटर्न हिंदी में दिया गया है | जो आपको परीक्षा में  अच्छी रणनीति बनाने में सहायक होगा | यदि आप इस syllabus को download करना चाहते हो तो इस पोस्ट में निचे लिंक पर क्लिक करके, कर सकते हो | 
rajasthan-ptet-syllabus


Table of content (toc)

PTET 2021 New Pattern 

परीक्षा का लेवल स्टेट लेवल
प्रश्न प्रकार एम.सी.क्यू.
कुल प्रश्न 200
कुल अंक 600
परीक्षा अवधि 3 घंटे
विषय प्रश्नों की संख्या अंक
मानसिक क्षमता 50150
टीचिंग एटीट्यूड / एप्टीट्यूड टेस्ट 50150
सामान्य जागरूकता 50150
भाषा प्रवीणता 50150
कुल200600

PTET 2021 Syllabus


राजस्थान सामान्य ज्ञान (Rajasthan GK)

  • राजस्थान: एक परिचय
  • राजस्थान की स्थिति, विस्तार एवं मुख्य भौतिक विभाग,
  • राजस्थान का अपवाह तंत्र: नदियाँ एवं झीलें
  • राजस्थान की जलवायु एवं मृदा
  • राज्य व्यवस्थापिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका
  • जिला प्रशासन
  • राजस्थान में स्थानीय स्वशासनः ग्रामीण एवं शहरी
  • राजस्थान के वन एवं वन्य जीव
  • प्रमुख सिंचाई व बहुद्देशीय परियोजनाएँ
  • राजस्थान की कृषि
  • पशुधन
  • शिक्षा
  • राजस्थान में ऊर्जा के विभिन्न स्रोत
  • राजस्थान की खान एवं खनिज सम्पदा
  • राजस्थान के उद्योग
  • राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम
  • परिवहन
  • राजस्थान में पर्यटन
  • सामाजिक न्याय व कल्याण योजनाएँ
  • सहकारी आंदोलन.
  • निर्धनता व बेरोजगारी
  • राजस्थान की जनसंख्या
  • राजस्थान में आर्थिक नियोजन
  • राजस्थान में सभ्यता के प्राचीन स्थल (पुरातात्विक स्थल)
  • राजस्थान के महत्त्वपूर्ण पर्यटन स्थल, किले, स्मारक व संरचनाएँ
  • धार्मिक जीवन, सन्त कवि एवं संत सम्प्रदाय.
  • राजस्थान के लोक देवता एवं लोक देवियाँ.
  • राजस्थान के त्योहार मेले., प्रथाएँ व वेशभूषा.
  • राजस्थान के प्रमुख
  • राजस्थान के प्रमुख रीति-रिवाज
  • राजस्थान में जनजातियों का सामाजिक जीवन
  • राजस्थान में लोक संगीत, लोक नृत्य एवं लोक नाट्य
  • राजस्थानी की प्रमुख चित्रकला शैलियाँ
  • राजस्थान की लोक कलाएँ
  • राजस्थानी भाषा, बोलियाँ एवं साहित्य
  • राजस्थान के इतिहास के प्रमुख स्रोत
  • राजस्थान का इतिहास
  • 1857 की क्रांति
  • राजस्थान के कृषक एवं जनजाति आंदोलन
  • राजस्थान के प्रमुख प्रजामंडल आंदोलन
  • राजस्थान का एकीकरण

तर्कशक्ति परीक्षण (Reasoning)

  • श्रृंखला परीक्षण (Series)
  • सादृश्यता (Analogy)
  • विजातीय या बेमेल को अलग करना (Odd Man Out)
  • सांकेतिक भाषा या कूट भेदन परीक्षण (Coding-Decoding)
  • दिशा ज्ञान परीक्षण (Direction Sense Test)
  • रिश्ता सम्बन्धी प्रश्न (Blood Relation)
  • वेन आरेख (Venn Diagram) 45
  • घन, घनाभ और पासा (Cube, Cuboid & Dice)
  • वर्ग एवं त्रिभुज की रचना
  • व्यवस्था क्रम परीक्षण
  • श्रेणी क्रम (Ranking)
  • कैलेण्डर
  • समय परीक्षण: घड़ी (Time Test: Clock)
  • गणितीय योग्यता सम्बन्धी प्रश्न
  • विश्लेषणात्मक एवं तार्किक रीजनिंग
  • शब्द निर्माण
  • आयु परीक्षण
  • आकृतिक तर्कशक्ति परीक्षण
  • अपूर्ण आकृति को पूर्ण करना
  • सन्निहित आकृतियाँ
  • वर्णमाला परीक्षण
  • लुप्त संख्या भरना
  • आकृतियों की गणना

शिक्षण अभिरुचि (teaching aptitude)

  • सामाजिक परिपक्वता
  • नेतृत्व
  • सम्प्रेषण
  • व्यावसायिक निष्बद्धता
  • अन्तः वैयक्तिक सम्बन्ध
  • सजगता

सामान्य हिन्दी (General Hindi)

  • वर्ण विचार
  • संज्ञा
  • सन्धि व संधि विच्छेद
  • सामासिक पदों की रचना और समास विग्रह
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • शब्द-भेद (तत्सम तद्भव/ देशज/ विदेशी)
  • शब्द शुद्धि (वर्तनी शुद्धि)
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम/ विपरीतार्थक शब्द/ प्रतिलोम
  • एकार्थक प्रतीत होने वाले/ समानार्थक शब्द
  • अनेकार्थक शब्द
  • समश्रुति भिन्नार्थक शब्द (शब्द-युग्म)
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
  • वाक्य सम्बन्धी अशुद्धियाँ
  • वाक्य विचार
  • विराम चिह्न
  • अपठित गद्यांश

दैनिक विज्ञान (everyday science)

  • भौतिक विज्ञान (Physics)
  • मूल राशियाँ एवं मात्रक (Fundamental Quantities and Units),
  • बल और गति (Force and Motion),
  • कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति (Work, Energy and Power),
  • तरल यांत्रिकी दाब एवं उसके प्रभाव (Fluid Mechanics-Pressure and its Effect),
  • उत्प्लावकता एवं आर्किमिडीज नियम (Buoyancy and Archimedes Principle),
  • पृष्ठ तनाव एवं श्यानता (Surface Tension and Viscosity),
  • ऊष्मा (Heat),
  • प्रकाश (Light), विद्युत

PTET 2021 Syllabus PDF Download

Post a Comment

3 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.