Type Here to Get Search Results !

Rajasthan PTET : Online form, age, Qualification, Eligibility exam date, admit card, result

Rajasthan PTET Exam

Rajasthan PTET : Online form, age, Qualification, Eligibility  exam date, admit card, result के बारे में इस पोस्ट में आपको विस्तार से बताया जायेगा

rajasthan-ptet-exam


PTET Exam क्या है?

विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में सत्र 2021-2022 के लिए बी.एड. पाठ्यक्रम तथा राजस्थान राज्य में स्थित विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित 4 वर्षीय इन्टीग्रेटेड बी.ए.बी.एड एवं बी.एससी. बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय, राज्य सरकार एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् के नियमानुसार होने वाले प्री-टीचर एज्यूकेशन टेस्ट (पीटीईटी -2021) एवं प्री.बी.ए बी.एड/ बी.एससी.बीएड. टेस्ट -2021 के लिए पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवदेन-पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।

पात्रता Eligibility

  1. प्री टीचर एज्यूकेशन टेस्ट (पीटीईटी -2021): विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय की स्नातक/ स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण, जो राजस्थान राज्य के विश्वविद्यालयों की स्नातक/ स्नातकोत्तर परीक्षा के समतुल्य मानी गई हो एवं पीटीईटी -2021 की वैबसाईट पर उपलब्ध दिशा निर्देशिका में उल्लेखित प्रवेश अर्हताओं की पूर्ति करने वाले अभ्यर्थी आवेदन हेतु पात्र है। स्नातक/ स्नातकोत्तर परीक्षा में राज्य सरकार के नियमों के अनुरूप सामान्य वर्ग TADA, MADA, SAHARIA एवं आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) हेतु न्यूनतम 50 प्रतिशत एवं राजस्थान के अनुसूचित जाति/ जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ विशेष पिछड़ा वर्ग/ दिव्यांग तथा विधवा/ तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य है।
  2. प्री बी.ए.बी.एड./ बी.एससी.बीएड टेस्ट 2021: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान से सीनियर सैकेण्डरी (10 + 2) अथवा समकक्ष परीक्षा में राज्य सरकार के नियमों के अनुरूप सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों, TADA, MADA, SAHARIA एवं आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) न्यूनतम 50 प्रतिशत एवं राजस्थान के अनुसूचित जाति/ जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ विशेष पिछड़ा वर्ग/ दिव्यांग तथा विधवा/ तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य है।

    उपरोक्त दोनों परीक्षाओं हेतु वाछित न्यूनतम प्राप्तांक प्रतिशत गणना में एक अंक भी कम स्वीकार्य नहीं होगा एवं ऐसा होना आवेदक की अभ्यर्थिता को निरस्त करने का पर्याप्त कारण होगा।
  3. पात्रता परीक्षा PTET में इस वर्ष बैठने वाले विद्यार्थी भी पीटीईटी -2021 एवं बी.ए.बी.एड./ बी.एससी.बी.एड. प्रवेश परीक्षा -2021 के लिए आवेदन कर सकते है बशर्ते उनके काऊन्सलिंग में भाग लेने के लिए काऊन्सलिंग रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि तक प्रवेश हेतु पात्रता प्रदान करने वाली परीक्षा का परिणाम पात्रता प्राप्तांक सहित आ चुका हो तथा अंकतालिका पात्रता प्राप्तांक सहित उनके पास हो। यह स्पष्ट किया जाता है कि ऐसे अभ्यर्थियों से महाविद्यालय में रिपोर्टिंग के समय अन्य किसी प्रकार का प्रोविजनल प्रमाण-पत्र अथवा समाचार पत्र में घोषित परिणाम या इंटरनेट से जारी अंकतालिका आदि स्वीकार नहीं किये जायेंगे एवं काऊन्सलिंग रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि के पश्चात् पात्रता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी भी इस सत्र में प्रवेश हेतु पात्र नहीं माने जायेंगे चाहे कारण कोई भी रहा हो।

आवेदन एवं प्रवेश परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां 

Event NameDate
ऑनलाईन आवेदन-पत्रों की उपलब्धता03 फरवरी 2021 से
परीक्षा शुल्क एवं ऑन-लाईन आवेदन की अन्तिम तिथि10 मार्च, 2021
प्रवेश परीक्षा June में संभावित
PTET Important date

Exam Fee परीक्षा शुल्क

सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 500 रूपये निर्धारित किया गया है फीस आप घर बैठे भर सकते हो अगर आपको E-Mirta से भरनी है तो आपको 50 ऊपर देने पड़ेंगे

PTET आरक्षण

राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, महिलाओं, विकलांगों, सैनिकों व उनके आश्रितों, तलाकशुदा विधवा महिलाओं व टाडा, माडा, सहरिया क्षेत्र (सहरिया जाति) के निवासियों आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) को राज्य सरकार के नियमानुसार सीटों में आरक्षण उपलब्ध होगा। विस्तृत दिशा निर्देश एवं अन्य सूचनाएं वैब-साइट पर उपलब्ध है, आवेदक आवेदन करने से पूर्व उनका गहन अध्ययन करें।

ऑन-लाईन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया एवं विस्तृत दिशा निर्देश

  1. वैबसाईट www.ptetraj2021.com एवं www.ptetraj2021.org पर उपलब्ध होंगें।
  2. आवेदन प्रक्रिया:-On-line Application Form उपरोक्त वर्णित वैवसाईट के माध्यम से लिए जाएगें, जिन्हें अभ्यर्थी साईबर कैफे या स्वयं के कम्प्यूटर द्वारा भर सकेंगे। अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने से पूर्व वैबसाईट एवं उपलब्ध दिशा निर्देशों को भली भांति पढ़ लेवें। हाथ से भरे गये आवेदन-पत्र किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
  3. अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क राशि रु. 500/-का भुगतान ऑन-लाईन पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग अथवा ई-मित्र से कर सकेंगे तथा सफलतापूर्वक ऑनलाईन भुगतान के पश्चात् अपने आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी प्रिन्ट कर सकेंगे।
  4. यदि अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान नगद करना चाहते हैं तो वे फार्म भरने के बाद प्राप्त पेमेन्ट इन्वाईस के माध्यम से ई-मित्र की किसी भी शाखा में नकद जमा करवा सकेंगे। ई-मित्र के किसी भी काऊन्टर में शुल्क जमा करवाने के अगले दिन अपने आवदेन पत्र का प्रिन्ट प्राप्त कर सकेंगे।
  5. ऑन-लाईन भुगतान अथवा चालान के द्वारा आवेदन शुल्क जमा करवाने के पश्चात् भी यदि आवेदन पत्र का प्रिन्ट नहीं निकलता है तो निर्धारित अवधि में कार्यालय के दूरभाष पर सम्पर्क करें।
  6. ऑनलाईन आवेदन पत्र: -ऑनलाईन आवेदन पत्र अत्यन्त सावधानी पूर्वक भरकर उसका प्रिन्ट लें एवं परीक्षा आवेदन पत्र की हार्ड प्रति एवं आवश्यक प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रति अपने पास सुरक्षित संभाल कर रख लें जिन्हें काउन्सलिंग के उपरान्त आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश के समय जमा करवाना आवश्यक है।
  7. ऑनलाईन आवेदन के समय चयन किये गये जिलों पर ही परीक्षा केन्द्र आवंटित किया जाएगा।
  8. परीक्षा केन्द्र आवंटन में समन्वयक, पी.टी.ई.टी.-2021 एवं 4 वर्षीय बी.ए.बी.एड./ बी.एससी.बी.एड. 2021 का निर्णय अन्तिम होगा।
  9. नोट: -परीक्षार्थी अपना मोबाईल नम्बर सही भरें ताकि परीक्षा संबंधित सूचना एस.एम.एस. (SMS) के माध्यम से संबंधित मोबाईल नम्बर पर यथासंभव दी जा सके।

PTET Syllabus & Pattern Download


PTET 2021 FAQ'S

PTET 2021 के आवेदन कब से शुरू होंगे?

PTET परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवदेन 03 फ़रवरी 2021 से शुरू होंगे

PTET 2021 FORM भरने की अंतिम तिथि क्या है?

PTET परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2021 है|

क्या B.A. अंतिम वर्ष में अध्यनरत विद्यार्थी PTET का फॉर्म भर सकते है ?

हाँ, अंतिम वर्ष में अध्यनरत छात्र PTET का फॉर्म भर सकते है

क्या कक्षा 12 में अध्यनरत छात्र BA B.Ed./B.Sc. B.Ed. का फॉर्म भर सकता है?

हाँ, कक्षा 12 में अध्यनरत छात्र BA B.Ed./B.Sc. B.Ed. का फॉर्म भर सकता है

PTET 2021 परीक्षा कब होगी?

PTET परीक्षा का आयोजन जून में होना संभावित है  |

PTET आवेदन करने के लिए कितना शुल्क देना होगा?

सभी श्रेणी के छात्रों को PTET आवेदन करने के लिए 500 रूपये शुल्क का भुगतान करना होगा |

PTET आवदेन करने के लिए कितने न्यूनतम अंक की आवश्यकता है?

सामान्य वर्ग व EWS के लिए न्यूनतम 50% अंक व शेष सभी आरक्षित वर्ग के लिए स्नातक में न्यूनतम 45% अंक अनिवार्य है |

BA B.Ed./B.Sc. B.Ed. आवदेन करने के लिए कितने न्यूनतम अंक की आवश्यकता है?

सामान्य वर्ग व EWS के लिए न्यूनतम 50% अंक व शेष सभी आरक्षित वर्ग के लिए स्नातक में न्यूनतम 45% अंक अनिवार्य है |

PTET परीक्षा में कुल कितने प्रशन आयेंगे?

परीक्षा में कुल 200 प्रशन पूछे जायेंगे , जन्हा प्रत्येक प्रशन 3 अंक का है, परीक्षा में किसी प्रकार का ऋणात्मक अंकन नहीं किया जायेगा |

PTET 2021 Official Website Link

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.