Type Here to Get Search Results !

BSTC 2021 Syllabus, Exam Pattern PDF Download

BSTC 2021 परीक्षा पाठ्यक्रम व एग्जाम पैटर्न:

    दो(caps)स्तों, इस पोस्ट में आपको BSTC 2021 परीक्षा का पुरे पाठ्यक्रम व पैटर्न की जानकारी मिलेगी | जिससे आपको BSTC 2021 परीक्षा को उत्तीर्ण करने में व परीक्षा रणनीति बनाने में शत प्रतिशत सहयोग मिलेगा | यदि आप BSTC (Pre Deled) 2021 की तैयारी कर रहे हो तो बिना देरी आप इस वेबसाइट www.rajasthanstudy.com को अभी बुकमार्क कर लेवें , ताकि आप BSTC 2021 से जुडी हर जानकारी आप प्राप्त कर सको | और आप इस पोस्ट के अंत से Pre D.El.Ed. Syllabus PDF Download भी कर सकते है | इस लिए इस पोस्ट अंत तक पढ़े |

bstc-syllabus-and-pattern


Table of content (toc)

BSTC 2021 Exam Pattern :

Name of the Subject Total Question Total Marks
Rajasthan General Knowledge (GK) 50 150
Mental Ability 50 150
Teaching Aptitude 50 150
Language Ability
Sanskrit
Hindi
English
30
30
20
90
90
60
Total 200 MCQ 600 Marks

Note : हिंदी यां संस्कृत में से किसी एक भाषा का चयन करना है

Pre D.El.Ed. 2021 Syllabus :

i. राजस्थान का सामान्य ज्ञान

  • राजस्थान: एक परिचय
  • राजस्थान की स्थिति, विस्तार एवं मुख्य भौतिक विभाग
  • राजस्थान का अपवाह तंत्र: नदियाँ झीलें
  • राजस्थान की जलवायु एवं मृदा
  • राज्य व्यवस्थापिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका
  • प्रशासनिक इकाइयाँ एवं जिला प्रशासन
  • राजस्थान में स्थानीय स्वशासनः ग्रामीण एवं शहरी
  • शिक्षा
  • प्राकृतिक वनस्पति, वन एवं वन्य जीव संरक्षण
  • पशु सम्पदा
  • राजस्थान की कृषि
  • प्रमुख सिंचाई एवं बहुउद्देशीय परियोजनाएँ
  • परिवहन
  • खान एवं खनिज सम्पदा
  • ऊर्जा
  • राजस्थान के उद्योग
  • राजस्थान में पर्यटन
  • सहकारी आंदोलन
  • निर्धनता एवं बेरोजगारी
  • राजस्थान की प्रमुख बेरोजगारी व निर्धनता उन्मूलन, स्वास्थ्य व समाज कल्याण
  • योजनाएँ तथा विकास कार्यक्रम
  • अकाल, सूखा एवं बाढ़: आपदा प्रबंधन एवं सहायता
  • आर्थिक नियोजन
  • राजस्थान की जनसंख्या
  • राजस्थान के लोक देवता एवं लोक देवियाँ
  • राजस्थान के धार्मिक सन्त एवं सम्प्रदाय
  • राजस्थान के त्योहार
  • राजस्थान के प्रमुख मेले
  • राजस्थान के प्रमुख रीति-रिवाज, प्रथाएँ व वेशभूषा
  • राजस्थान में जनजातियों का सामाजिक जीवन
  • राजस्थान में लोक संगीत, लोक नृत्य एवं लोक नाट्य
  • राजस्थानी चित्रकला
  • राजस्थान की लोक कलाएँ व हस्तकलाएँ
  • राजस्थान में सभ्यता के प्राचीन स्थल (पुरातात्विक स्थल)
  • राजस्थान के महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक पर्यटन स्थल, दुर्ग, स्मारक एवं संरचनाएँ
  • राजस्थानी भाषा एवं साहित्य
  • राजस्थान के प्रमुख साहित्य कला एवं संगीत संस्थान
  • राजस्थान के महत्त्वपूर्ण शिलालेख, प्रशस्तियाँ एवं सिक्के
  • राजस्थान का इतिहास
  • राजस्थान में 1857 की क्रांति एवं प्रतिरोध के प्रमुख केन्द्र
  • राजस्थान में स्वतंत्रता आंदोलन, राजनीतिक चेतना व जन-आन्दोलन
  • किसान आन्दोलन, जनजाति आन्दोलन एवं प्रजामंडल आन्दोलन
  • राजस्थान का एकीकरण

मानसिक योग्यता परीक्षण

  • सादृश्यता (Analogy)
  • विजातीय या बेमेल को अलग करना (Odd One out)
  • रक्त सम्बन्धी परीक्षण (Blood Relation Test)
  • श्रृंखला निर्माण परीक्षण (Series)
  • अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों के क्रम से संबंधित परीक्षण
  • शब्दों का वर्णमाला क्रम
  • वेन-आरेख (Venn-Diagram).
  • व्यवस्था क्रम परीक्षण (Sequence test)
  • तार्किक क्षमता (Logical Reasoning)
  • घन, घनाभ और पासा (Cube, Cuboid & Dice),
  • घड़ी से संबंधित परीक्षण (Clock Movement Test)
  • कैलेण्डर (Calendar)
  • मैट्रिक्स में अज्ञात संख्या ज्ञात करना (Matrix)
  • आकृतियों की गणना (Counting of Figures)
  • दिशा ज्ञान परीक्षण (Direction Sense Test) 257

शिक्षण अभिरुचि परीक्षण

  • सामाजिक परिपक्कता
  • नेतृत्व
  • सम्प्रेषण
  • व्यावसायिक प्रतिबद्धता
  • अन्तः वैयक्तिक सम्बन्ध
  • सजगता

English

  • Tenses
  • Prepositions
  • Articles and Other Determiners.
  • Narration: Direct & Indirect.
  • Connectives/ Conjunctions.
  • Synonyms & Antonyms and One Word Substitutions.
  • Comprehension Passage.
  • Spotting errors
  • Sentence Completion
  • Correction of Sentences.
  • Kinds of Sentences.
  • Spellings/ Detecting Mis-spelt words.

हिन्दी

  • हिन्दी वर्णमाला
  • वाक्य विचार
  • सन्धि व सन्धि विच्छेद
  • सामासिक पदों की रचना और समास विग्रह
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • शब्द-भेद (तत्सम/ तद्भव/ देशज/ विदेशी
  • एकार्थक प्रतीत होने वाले समानार्थक शब्द
  • समश्रुति भिन्नार्थक शब्द (शब्द-युग्म)
  • कारक
  • विलोम/ विपरीतार्थक शब्द/ प्रतिलोम
  • पर्यायवाची शब्द
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • शब्द शुद्धि (वर्तनी शुद्धि
  • वाक्य सम्बन्धी अशुद्धियाँ
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ

संस्कृत:

  • स्वर
  • व्यंजन
  • उच्चारण स्थान
  • शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग, अकारान्त स्त्रीलिंग, नपुंसकलिंग)
  • धातुरूप (लट्लकार, लोटलकार, विविधलिंगलकार)
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय
  • सन्धि (स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग सन्धि)
  • समास (तत्पुरुष, द्विगु एवं कर्मधारय समास)
  • लिंग एवं वचन
  • विभक्तियाँ एवं कारक ज्ञान

Post a Comment

3 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.