Type Here to Get Search Results !

Rajasthan High Court Group D Best Book

Rajasthan High Court Group-D Book

H(caps)ello Friends अभी Rajasthan High Court Group D Book Recruitment 2019 Bharti 3678 राजस्थान हाईकोर्ट ग्रुप डी Me  Bharti Nikli Hai. Rajasthan High Court Group D Exam Date Bhi Aane Wali Hai.

rajasthan-high-court-group-d-best-books
Rajasthan high court group d best book


राजस्थान हाई कोर्ट में फिर से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यानी ग्रुप डी के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है. राजस्थान हाईकोर्ट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (कार्यालय चपरासी/समतुल्य पद) के 3678 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी हुआ है. इसमें जिला न्यायालयों में रिक्तियों की संख्या 3310 और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में रिक्तियों की संख्या 368 है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 नवंबर से 17 दिसंबर 2019 को रात्रि 12:00 बजे तक रहेगी.

Tyari Ke Liye Best Books Konsi Hogi Ye Questions Hume Bhut Logo Ne Pucha Hai. Iske Liye Me Ye Post Likh Rha Hu Taki Aapko Online Avilable Rajasthan High Court Group D Books Ki Detail De Sku.

Best Book List For Rajasthan High Court Group D Vacancy

Rajasthan High Court 4th Grade Complete Book with free Objective for Office Peon, Driver, Chaprasi , equivalent post ( Group D )( HC Raj.Group D Chaprasi 4th Grade Post Book )

1. राय पब्लिकेशन :

Product description

Rajasthan Fourth Class Employee (For Office Peon / equivalent post) Complete Guide in Hindi  with free Rajasthan High Court fourth grade objective free with this book .

✅Subject: General Hindi, General English, Culture and Dialects of Rajasthan Complete inclusion of the three subjects according to the syllabus.

✅Rajasthan High court has release official notification of HCRAJ group D recruitment 2019 to fill  up the empty posts . Those students who are looking to fill the form and  want to get ready for the exam can use this book for their complete preparation . Features and Details  :

✅Book Rajasthan High Court 4th Grade Complete Book with free Objective for Office Peon, Driver, Chaprasi , equivalent post ( Group D )( HC Raj.Group D Chaprasi 4th Grade Post Book ).

✅Author Navrang Rai ( Retd. R.A.S.).

✅Binding Paperback.

✅Publishing Year 2019 

✅Publisher Rai Publication.

✅Genre Rajasthan 4th grade  preparation book.

✅Number of Pages  620+304 

✅Language Hindi.

👉 Click for : Rajasthan High Court Group-D Syllabus PDF Download

2. R.B.D. Publication by Subhash Charan

This Book From Famous Youtuber Subhash Charan And Dr Rajendra Singh.


Age Limit

Group D Bharti 2019 के पद पर सीधी भर्ती हेतु आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2020 को आधार मानकर की जाएगी. अन्य आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट रहेगी.

Application Fees

  • सामान्य वर्ग/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग /अन्य पिछड़ा वर्ग /अन्य राज्य के आवेदक : 150rs.
  • अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति, विधवा और परित्यक्ता, दिव्यांगजन : 100Rs.

Rajasthan High Court Group D Bharti 2019 Syllabus

  • सामान्य हिंदी के 40 प्रशन,

  • सामान्य अंग्रेजी के 25 प्रशन,

  • राजस्थान संस्कृति एवं बोलियां के 20 प्रशन,

  • लिखित पेपर 85 नंबर का होगा,

  • लिखित परीक्षा 2 घंटे की होगी,

  • साक्षात्कार 15 नंबर का होगा.

Selection process & Exam Pattern


  • कार्यालय चपरासी/ समतुल्य पदों पर चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से सीधी भर्ती द्वारा किया जाएगा. जिसमें लिखित परीक्षा और साक्षात्कार सम्मिलित है जो कि कर्म से 85 और 15 अंक के होंगे.

  • सामान्य लिखित परीक्षा 2 घंटे की होगी जो 10 वीं स्तर के वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे.

  • लिखित परीक्षा में सामान्य हिंदी के 40 प्रशन, सामान्य अंग्रेजी के 25 प्रशन, राजस्थान संस्कृति एवं बोलियां के 20 प्रशन से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. लिखित पेपर 85 नंबर का होगा.

  • लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर कुल रिक्तियों के वर्गवार 5 गुना तक के अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.

  • यदि लिखित परीक्षा में विद्यार्थियों के समान अंक आते हैं. तो ऐसे मामले में आयु में बड़े अभ्यर्थी को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.

  • साक्षात्कार उम्मीदवार की समग्र उपयुक्तता को आंकलित करने के उद्देश्य से होगा

  • चयन के लिए, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा.

  • साक्षात्कार हेतु अर्हता प्राप्त करने के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में 34 अंक और अन्य सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को 38 अंक प्राप्त करने अनिवार्य होंगे.

  • चयन हेतु अहर्ता प्राप्त करने के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग व्यक्तियों को लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में कुल 40 अंक एवं अन्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों को कुल 45 अंक प्राप्त करने होंगे.

Rajasthan High Court Group D Bharti 2019 Admit Card

प्रवेश पत्र के लिए अभ्यर्थी को SSO पोर्टल पर स्वयं की SSO ID एवं पासवर्ड का उपयोग करते हुए लॉग इन करना होगा और फिर रिक्रूटमेंट पोर्टल के डैशबोर्ड में उपलब्ध लिंक Get Admit Card पर क्लिक करके प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा. परीक्षा की तिथि निर्धारित होने के उपरांत अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. अतः आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर की वेबसाइट को नियमित रूप से अवलोकन करते रहे.

District Wise Post TSP / Non TSP

District Total Posts
NON TSP Area
Ajmer 217
Alwar 162
Balotra 114
Bara 78
Bhartpur 146
Bhilwara 149
Bikaner 85
Bundi 61
Chittorgarh 170
Churu 86
Dosa 66
Dholpur 72
Hanumangarh 101
Jaipur City 82
Jaipur District 110
Jaisalmer 49
Jalore 68
Jhalawar 90
Jhunjhunu 65
Jodhpur City 52
Jodhpur District 52
Karauli 56
Kota 141
Merta 93
Pali 25
Rajsamand 82
Sawai Madhopur 65
Sikar 94
Sirohi 56
Sri Ganganagar 163
Tonk 71
Udaipur 157
TSP Area
Sirohi 09
Pratapgarh 41
Banswara 49
Dungarpur 52

Post a Comment

5 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.